Connect with us

Malad

Mumbai : Shiv Darshan Jhanki in Malad

Published

on

Following VIPs visited Shiv Darshan Jhanki in Malad

1. Milind Mandalkar, Shiv Sena Sampark Pramukh
2. Captain Abhijit Adsul, ex MLA, Speaker Yuva Sena
3. Ravi Sawant, Social Worker
4. Pradeep Thakur, Upvibhag Pramukh Shiv Sena
5. Raju Kale, Ex corporator, Shiv Sena
6. Satyendra Sharma, Film Director

Continue Reading

Malad

वर्ल्ड बाक्सिंग चैम्पियन एम सी मेरीकोम का स्वागत-सत्कार का आयोजन

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज मालाड वेस्ट के सौजन्य से और नागीनदास खांडवाला कालेज के सहयोग से वर्ल्ड बाक्सिंग चैम्पियन एम सी मेरीकोम का स्वागत-सत्कार का आयोजन बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ब्रह्माकुमारीज भाई-बहनों और एन एल कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्टाफ ने बहुत उत्साह-पूर्वक भाग लिया।

सबसे पहले नीरजा बहन ने काॅलेज के स्टूडेंट्स को कहानियों के द्वारा अपने प्रवचन में परिस्थितियों को पार करने की प्रेरणा दी। विश्वास से सफलता निश्चित है और स्वमान दिया कि सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।

एन एल कॉलेज की डायरेक्टर एन सी  जोन्स मैम ने सबका स्वागत किया।मेरीकोम के अचीवमेंट और एवार्डस के बारे में बताया और कहा स्टूडेंट्स को देखते ही मेरीकोम के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। ब्रह्माकुमारीज और हरीश चौधरी के प्रति अपने शुभ वचन कहे कि हमारे लिए खुशी का समय है कि आप सब आए।

प्रिंसीपल मौसमी दत्ता जी ने भी अपने विचार रखे और कहा कि आप सबको सुनने के लिए स्टूडेंट्स सुबह से उपस्थित हैं।

सब बी के मेंबर्स के आने पर खुशी जाहिर की और  कहा कि नीरजा बहन सबको सकारात्मकता से जीने के लिए प्रेरित करती हैं।

ब्रह्माकुमारी नीरजा बहन ने फिर राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा परमात्म लाईट से सबको कनेक्ट करके शान्ति का अनुभव कराया।

बी के मनीषा बहन ने फूलों के गुलदस्ते से मेरीकोम का स्वागत किया।

राजस्थान सेवा समिति के सेक्रेटरी श्री बद्री लुहारका जी ने भी मेरीकोम का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।  काॅलेज की तरफ से नीरजा बहन और बी के संजय भाई का भी फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया।

मेरीकोम ने अपने बहुत प्रेरणादायी विचार सबके सामने रखे। आप सब ने थोड़े समय में ही इतना बढ़िया आर्गनाइज किया। इसके लिए सबका शुक्रिया किया।

बढ़िया- बढ़िया- बहुत बढिया और कभी हताश नही होना है, कोशिश करते रहना है। अपने आपको पुश करते रहेंगे तो निश्चित ही विजयी होंगे।

मैं सब धर्म को मानती हूँ। हम सब यूनाइटेड हैं। मैं सबको प्यार करती हूं। स्टूडेंट्स को कहा कि भगवान और स्वयं पर विश्वास करो। हार मानी तो खत्म, मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। आत्म विश्वास मेरे पास इतना है, मैं किसी को दे नही सकती। मैं अभी भी खेलरही हूं और जीत रही हूं। मुझ में देश के लिए जीतने की भूख है। आप सब के लिए भी यही चाहती हूँ कि कठोर परिश्रम करें, सबको सफलता मिले, देश का व काॅलेज का नाम रोशन करो।

हितेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और स्टूडेंट्स को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में संजय भाई ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। बी के नीरजा बहन व बी के मीना बहन ने मेरीकोम जी व हितेश चौधरी को मोमेंटो व सौगात देकर सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारीज सेन्टर पर बी के बहनों ने मेहमानों का स्वागत किया और स्नेह-भोज कराया। इस प्रकार यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Continue Reading

Malad

Felicitating ‘WORLD BOXING CHAMPION MC MARY KOM’ | Malad, Mumbai | 03-03-2025 at 11:30am

Published

on

By


Felicitating ‘WORLD BOXING CHAMPION MC MARY KOM’ | Malad, Mumbai | 03-03-2025 at 11:30am

Continue Reading

Malad

LIVE 10-Nov-2022,06.00pm : BK Shivani I HABITS FOR HAPPINESS | MUMBAI

Published

on

By


Continue Reading

Brahma Kumaris Malad